जोगेश्वरी के इफ्तार पार्टी में दिखा सर्वधर्म संभव

दुनियां का हर इंसान है एक दूसरे का भाई

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली जमात-ए- इस्लामी द्वारा रविवार को जोगेश्वरी पूर्वी के कम्युनिटी वेलफेयर सेंटर (Community welfare Center) में सर्वधर्म संभव कि नीतियों को अपनाते हुए भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।

इस आयोजन में लगभग सभी दल और समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इफ्तार पार्टी में सभी ने जायकेदार पकवानों का लुत्फ़ उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार इफ्तार पार्टी (Iftar Party) के बाद जमात-ए-इस्लामी के सदस्य शाकिर शेख और कम्युनिटी वेलफेयर सेंटर के प्रभारी अब्दुल वहीद ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शाकिर शेख ने कहा कि दुनिया के सभी इंसान एक आदम के वंशज हैं।

इस लिहाज से सभी एक दूसरे के भाई हैं, इस बात की पुष्टि सभी धार्मिक के ग्रंथों और पुस्तकों ने किया है। “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन हिन्दुस्तां हमारा” शाकिर शेख की यह बातें सभी को पसंद आई।

इफ्तार पार्टी के पवन अवसर पर केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों और गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने जमात -ए -इस्लामी के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस केंद्र में जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त में मार्गदर्शन, कंप्यूटर ट्रेनिंग (Computer Training), मेंहदी, सिलाई और अन्य स्वयं रोजगार के पाठ्यक्रम सीखाए जाते हैं।

प्रतिभागियों के बीच इस सेंटर के नाजिम नजीर शेख ने इस्लामी साहित्य का वितरण किया। इस अवसर पर शिवसेना के शाखा प्रमुख नितिन म्हात्रे, भाजपा के संजय म्हात्रे के आलावा अन्य दल व संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इफ्तार पार्टी की सराहना की। इतना ही नहीं एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के प्रयास का भी समर्थन किया।

 1,006 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *