कबड्डी के विकास के लिए संघ को हर संभव मदद-मथुरा

कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड का दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स धनबाद में 23 मार्च को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 12वीं झारखंड राज्य सब जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया।

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विशिष्ट अतिथि झारखंड स्टेट इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, कबड्डी एसोसिएशन के मानद सचिव विपिन कुमार सिंह व आयोजन सचिव मदन कुमार राय उपस्थित थे।

इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 22 जिले के 638 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल मुकाबले में 36 अंक के साथ बोकारो विजेता बना। वहीं उप विजेता धनबाद की टीम ने 35 अंक प्राप्त किया। वहीं कोडरमा एवं गढ़वा की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में 37 अंक के साथ चतरा की टीम विजेता व 31 अंक के साथ देवघर की टीम उप विजेता रही। वहीं गढ़वा की टीम तृतीय स्थान पर रही।

इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कबड्डी का खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि खेल के माध्यम से जीवन की कई उपलब्धियों को प्राप्त कर अपने जिले, राज्य से लेकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं। विधायक महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना के विकास के साथ क्षेत्र की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजन को हर संभव मदद को तत्पर है। उन्होंने इसके लिए आयोजक को बधाई दी।

विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य कबड्डी संघ ने इस आयोजन को सफलीभूत कर खेल एवं खिलाड़ियों को एक नई दिशा दी है। इस दौरान कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने कहा कि झारखंड राज्य में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से धनबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आनेवाले समय में धनबाद में राष्ट्रीय कबड्डी के आयोजन भी किये जायेंगे।

इस अवसर पर राज्य संघ के मानद चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान जिला प्रशासन धनबाद सहित जिला खेल पदाधिकारी एवं खेल कार्यालय के सभी कार्मियों की भागीदारी सराहनीय रही।
मौके पर एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार सिंह, तेजनारायण, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मदन महतो, बीसीसीएल के खेल प्रबंधक राजीव रंजन त्रिवेदी, आलोक कुमार, प्रद्युम्न पांडेय, हैदर हुसैन, विक्की कुमार, सुविज्ञा, प्रकाश मिंज, रेशम तारा, आशा कुमारी, प्रेम कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *