मीटर तेज नहीं तो डेमो से क्यों भाग रही विधुत विभाग-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) तेज चलने की शिकायत को लेकर 28 अक्टूबर को विधुत भवन घेराव के दौरान सर्वदलीय कार्यकर्ता, पत्रकार एवं दर्जनभर अधिकारी के बीच 16 नवंबर को समस्तीपुर के विवेक-विहार मुहल्ला से प्रीपेड मीटर डेमो कराने की तिथि निर्धारित की गई थी।
इसे लेकर बड़ी संख्या में सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता विवेक-विहार मुहल्ला में दिन भर विधुत अधिकारियों का इंतजार करते रह गये लेकिन अधिकारी नहीं आये। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आगामी 22 नवंबर से विधुत भवन पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दे डाली।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष समिति के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डेमो डेट को स्मारित कराने को लेकर बीते 15 नवंबर को अधीक्षण अभियंता के नाम पुनः स्मार- पत्र सौंपकर 16 नवंबर को ही डेमो कराने का मांग करते हुए कहा गया था कि डेमो पर जिलेवासी का निगाह टिका हुआ है।
अत: डेमो कर मीटर तेज चलने की उपभोक्ताओं की शंका को दूर किया जाये, लेकिन 16 नवंबर को कार्यकर्ता दिन भर इंतजार करते रह गये। अधिकारी डेमो कराने नहीं आये। माले नेता ने कहा कि मीटर तेज नहीं चलती है तो अधिकारी डेमो कराने से क्यों भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मीटर पहले अधिकारियों एवं सरकारी कार्यालयों में लगाने के बजाये आम उपभोक्ताओं के यहाँ लगाकर उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है। यह जिलेवासी के साथ वादा खिलाफी है। इस वादाखिलाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बड़ी संख्या में सर्वदलीय कार्यकर्ताओं के साथ 22 नवंबर से शहर के चीनी मिल चौक स्थित विधुत भवन पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी विधुत विभाग को दिया।
चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र ने कहा कि किसी भी कीमत पर उपभोक्ता हित से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली पहले से ही झारखंड, यूपी, दिल्ली आदि राज्यों से महंगी है।
उपर से रिलायंस कंपनी को प्रीपेड मीटर लाकर लूट की खुली छूट नहीं दी जा सकती है। इसे लेकर उपभोक्ताओं समेत अन्य सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ा जाएगा।
मौके पर सेवानिवृत्त फौजी रामबली सिंह, सेवानिवृत्त सहकारिता बैंक प्रबंधक भागवत सदा, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो. सगीर, आइसा के सुनील कुमार, ऐपवा के बंदना सिंह, सुभाष मिश्र, सोनू, लखींद्र कुमार, सागर बाबू, कुंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today