एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ बोकारो जिलाध्यक्ष बिगन सोनी के नेतृत्व में 12 मार्च को फुसरो स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। यहां स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष बिगन सोनी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आये दिन स्वर्णकारो को चोरी और डकैती का माल खरीदने का आरोप लगा कर अक्सर डराया व धमकाया जाता है।
पुलिस द्वारा स्वर्णकार व्यवसायी को परेशान किया जाता है। दिए मांग पत्र में धारा 411 व 412 को हटाने, स्वर्णकारो को लाइसेंस व सुरक्षा मुहैया कराने एवं हॉल मार्क को जीएसटी से मुक्त रखने का आग्रह किया गया।
मौके पर समाजसेवी व् व्यवसायी देवीदास, अरुण सोनी उर्फ रोनी, प्रदीप वर्मन, विजय प्रसाद, शंकर प्रसाद सोनी, अशोक सोनी, मेघनाथ सोनी, गोपाल दास, नीलकंठ दास, मुकेश सोनी आदि मौजूद थे।
189 total views, 1 views today