एसोसिएशन आगामी 24 सितम्बर को डीआरएम कार्यालय के समक्ष करेगा प्रर्दशन
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में संयुक्त क्रू लॉबी सोनपुर के समक्ष 11 बजे से ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन सोनपुर मंडल शाखा के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने 3 सितम्बर को अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने इस मौक़े पर एक स्वर से एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की। मालुम हो कि पूरे देश में इसे लेकर रेलवे क्रू लॉबी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोनपुर में आयोजित धरना – प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कॉ अभय कुमार भारती ने किया। सभा की शुरुआत में अपनी मांगों के समर्थन में सभी कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष कॉ शिव शंकर मंडल, शाखा सचिव कॉ नरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉ संजय कुमार सिंह, संयुक्त शाखा सचिव रविरंजन कुमार, शाखा कोषाध्यक्ष रघुनाथ चौधरी के अलावा सन्नी कुमार, नंदकिशोर यादव, शम्मी प्रकाश, रंजन कुमार, मंडल मंत्री सेवानिवृत रेल कर्मचारी संघ के प्रभुनाथ राय, सेवानिवृत रेल कर्मचारी संघ के सच्चिदानंद सिंह, कॉ संदीप पासवान आदि ने मांगों पर प्रकाश डाला।
धरना में बैठे दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मांगों के समर्थन में आगामी 24 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के समक्ष जोरदार प्रर्दशन किया जाएगा।
एनपीएस, यूपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ
धरना में बैठे कर्मचारियों ने एक स्वर से एनपीएस, यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टिकोण से मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में 6 घंटा एवं गुड्स गाड़ियों में 8 घंटा से ज्यादा ड्यूटी लेना बंद करने, सप्ताह में लगातार दो रात्रि से ज्यादा ड्यूटी लेना बंद करने, आदि।
अन्य कर्मचारियों की तरह रनिंग स्टॉफ को साप्ताहिक विश्राम 16+30 घंटा यानी 46 घंटा साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने के बाद अन्य भत्तों की तरह माइलेज भत्ता में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने, सभी रनिंग वर्ग का प्रमोशन समय पर देने के साथ ही प्रोफार्मा फिक्सेशन में लाभन्वित स्टॉफ को अविलंब प्रोमोशन देने की मांग की है।
सभा के अंत में केंद्रीय मांगों का ज्ञापन चेयरमैन रेलवे बोर्ड को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया। साथ हीं स्थानीय मांगों का ज्ञापन मुख्य क्रू नियंत्रक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को भेजा गया।
106 total views, 1 views today