एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी अयोध्या के प्रेस क्लब सिविल लाइन में 21 जनवरी को कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से कवियों और कवियोत्रियो ने भाग लेकर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियो से दर्शकों को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि में मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर अपने भाषण में पत्रिका के प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती ने बताया कि संस्था का अगला कवि सम्मेलन मध्य प्रदेश के इंदौर के अलावा मारिसस, दुबई, चित्रकूट और बनारस में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पत्रिका का डिजिटल अंक का प्रतिमाह प्रकाशन हो रहा है। हार्ड कॉपी तिमाही में प्रकाशन होगा। मेरी भोजपूरी कहानी घुरहू की मेहरारू मुखियाइन पर एक भोजपूरी फिल्म निर्माण की योजना है।
यहां मुख्य कवियों के रूप में लखनऊ से डाक्टर आर के तिवारी मतंग जी, बिहार से प्रीतम कुमार झा, छत्रीसगढ से नरेंद्र वैष्णव, मध्य प्रदेश से रजनी कटारे, आशा सखी झा, गुड़गाव हरियाणा से अंजनी शर्मा योगी, कानपुर से ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लखनऊ से प्रतीभा, नेवाडी मध्य प्रदेश से राम नरेश तिवारी, अयोध्या से हरिकेश प्रजापति, वेद प्रकाश,अर्चना दुबे, चंद्र दीप यादव, गया प्रसाद और अन्य कई कवियों ने काव्य प्रस्तुत किए।
391 total views, 1 views today