एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड कोलियरी मजदूर युनियन ढोरी एवं बीएंडके प्रक्षेत्र के यूनियन पदाधिकारियों की बैठक 2 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर चपरी रेस्ट हाउस में आयोजित किया गया।
चपरी रेस्ट हाउस सभागार में आयोजित बैठक का नेतृत्व ढोरी सचिव जयनाथ मेहता, अध्यक्षता झामुमो बोकारो जिला महानगर सचिव मदन महतो व संचालन बींएडके एरिया सचिव किशोर कुमार ने किया। यहां जेसीएमयू के जोनल सचिव जयनारायण महतो को ऑल इंडिया कोल वर्कस माईन्स फेडरेशन (सीटू) द्वारा केन्द्रीय सचिव मनोनित करने एवं ढोरी अध्यक्ष पंकज कुमार महतो को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाए जाने पर यूनियन ने बुके व माला पहनाकर स्वागत सह सम्मानित किया।
यहां नवमनोनित केन्द्रीय सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि यूनियन बेरमो कोचलांचल के साथ बीसीसीएल, इसीएल आदि में मजबुती की ओर बढ़ रहा है। कहा की झारखंड के मजदूरों के अधिकारों में कटौती किया जा रहा है। सारे कोयला खदानों को आउटसोर्सिंग में दिए जाने एवं सारे सुविधाओ से वंचित किया जा रहा है। कहा कि पूरे देश में मजदूरो के अधिकार बचाने के लिए पांच ट्रेड यूनियन काम कर रही है। आगामी 20 मई को हड़ताल के लिए कमर कस लिया गया है। कहा कि बेरमो कोयलांचल बंद रहेगा।
प्रबंधन अगर आउटसोर्सिंग में जबरन काम कराने की कोशिश करेगा तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा मजदूर विरोधी कोई काम करेगा तो उनको सफल नहीं होने देंगे। कहा कि केंद्र सरकार अप्रैल माह से लेबर कोड लागू करने की बात कर रही है, जिससे श्रमिकों के अधिकारों का हनन होगा। ढोरी सचिव जयनाथ मेहता, बीएंडके अध्यक्ष पंकज कुमार महतो व सचिव किशोर कुमार ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर देश के 10 राष्ट्रीय श्रमिक संघों ने आगामी 20 मई को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जिसे पूरे कोल इंडिया में सफल बनाने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि 20 मई को मुख्य रूप से केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा मजदूर, किसानों, बेरोजगारों पर लगातार हमले, सभी खदान एवं सरकारी उपक्रम को खत्म कर आउटसोर्सिंग में देने के साथ-साथ मजदूरों के 44 लेबर कोड को खत्म कर चार कोड में करने के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। झामुमो बोकारो जिला महानगर सचिव मदन महतो व झामुमो फुसरो नगर सचिव महताब खान ने कहा कि मजदूर 40 साल कंपनी को पूरी लगन के साथ सेवा देती है, परंतु रिटार्यमेंट के बाद उन्हे अपना पैसा लेने के लिए कार्यालयो का चक्कर लगाना पड़ता है।
अब ऐसा नही होगा। कहा कि जिस तरह झारखंड राज्य लड़कर लिए है, उसी प्रकार मजदूर भी अपना अधिकार लड़कर लेंगे। मौके पर पंकज कुमार महतो, गोंविंद रजक, किशुन नायक, अख्तर अंसारी, बजरंग कुमार शर्मा, महताब खान, कलीम, देवीलाल मांझी, बाबुराम मांझी, प्रेमचंद महतो, विरेन्द्र कुमार, बुधन राम, दिनेश प्रसाद महतो, सुमित कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, रामावतार सिंह आदि उपस्थित थे।
67 total views, 1 views today