समाज को सामाजिक उत्थान के लिये रचनात्मक कार्य करना होगा-जगन्नाथ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 13 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो में आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी को लेकर एक अगस्त को फुसरो में बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश चंद्रवंशी और राज्य के प्रमुख पदाघिकारी उपस्थित थे।
बैठक की अघ्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगरनाथ राम ने किया। यहां उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत बुके देकर तथा माला पहनाकर किया गया। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि संगठन के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता।
हम सबों को हमारा समाज आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से कैसे मजबूत हो, उस पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चन्द्रवंशी समाज के सभी प्रबुद्ध जन एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करे।
प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम ने कहा कि समाज का समुचित विकास के लिए झारखंड के चंद्रवंशियों को एक होना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये रचनात्मक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही सफलता की मंजिल मिलती है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री बासुदेव राम, हजारीबाग के जिलाध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, बोकारो जिलाध्यक्ष बबलू चन्द्रवंशी, मदन वर्मा, दिलीप कुमार, प्रदीप वर्मा, भरत वर्मा, गौतम चन्द्रवंशी, राजेश वर्मा, गौतम, दुर्गा राम, उमेश राम, ओम प्रकाश, मनोज चन्द्रवंशी, दिनेश रवानी, सुखदेव रवानी, सुदर लाल चन्द्रवंशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today