प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए शिव वाहतुक सेना के धारावी विधानसभा अध्यक्ष कालू भाई अमानुल्लाह अंसारी (Amanullah Ansari) जी नार्थ विभाग में पार्टी के नगरसेवकों की संख्या बढ़ाने के लिएज जमीनतलाश रहे हैं। मौजूदा समय में मनपा जी नार्थ, धारावी परिसर के कुल 6 वार्डों में शिवसेना के 4 नगरसेवक हैं। नगरसेवकों की संख्या बढ़ाने का आदेश शिवसेना द्वारा कालू भाई को दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के आदेश पर शिव वाहतुक सेना के धारावी विधानसभा अध्यक्ष कालू भाई इन दिनों उन वार्डों में जमीन तलाश रहे हैं जहां पार्टी का कोई नगरसेवक नहीं
है। पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। चूंकि धारावी (Dharavi) परिसर में बिहार, झारखंड और उत्तर भारतीय मतदाताओं की संख्या अधिक है। विभिन्न सामाजिक कार्यों के चलते कालू भाई चर्चाओं में हैं, और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में लगे हैं।
बताया जाता है की बिहारी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के कारण मतदाताओं को रिझाने में कालू भाई सक्षम हैं। कालू भाई धारावी के मुस्लिम बहुल इलाके में काफी लोकप्रिय हैं। उनके जिम्मे धारावी का जामा मस्जिद बनवाने की जिम्मेदारी मुस्लिम समाज के लोगों ने दिया है। इसका लाभ शिवसेना को मिलने वाला है। कालू भाई से बात करने पर उन्होंने बताया की आगामी मनपा चुनाव में यहां की कुल 7 सीटों पर शिवसेना का ही नगरसेवक होगा।
1,084 total views, 1 views today