दुर्गा पूजा को लेकर सभी बीडीओ-सीओ करें शांति समिति की बैठक-उपायुक्त

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त ने 26 सितंबर को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, मुख्यालय डीएसपी, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें, कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो। पूजा पंडालो में अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार हो। पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो।

उन्होंने सभी थानों में दो तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया तथा अतिसंवेदनशील, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पूजा पंडालों का निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक करने, जिला मुख्यालय द्वारा तैयार 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने एवं पूजा समिति सदस्यों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी आगामी 5 अक्टूबर तक उपलब्ध चेकलिस्ट में विवरणी भरकर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। पंडाल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।

बैठक के क्रम में संबंधित बीडीओ तथा सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों तथा सतर्कता से अवगत कराया गया। साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया।

बैठक में मुख्यालय डीएसपी ने सभी थाना प्रभारी को बीडीओ/सीओ के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा, दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा। कहा कि पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

 80 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *