जिले के सभी प्रखंडों में कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ 21 अगस्त को पूरे बोकारो जिले (Bokaro district) में किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 30 अगस्त तक जारी रहेगा।
इस क्रम में 21 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, सहिया आदि ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र स्थित घर-घर जाकर कृमि नाशक दवा बच्चों को खिलाई।
मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं ने कृमि मुक्ति कार्यक्रम की महत्ता पर जोर डालते हुये बताया कि एक साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े की दवा जरूर खानी चाहिए।
बताया गया कि अधिकांश बच्चों में पेट से संबंधित अधिक बिमारियों का खतरा होता है। जिस वजह से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मितली, उल्टी व दस्त होना तथा वजन में कमी होना जैसे दुष्प्रभाव होते है।
कारण कि ज्यादातर बच्चे बाहर खेलते समय कब किस चीज को हाथ लगाते हैं, उनको पता ही नहीं होता है। उन्हीं गंदे हाथों से घर की सारी चीजों को छूना, बिना हाथ पैर धोकर कुछ भी खा लेना, बिना ढका हुआ पानी पीना। इन्हीं सब लापरवाही की वजह से बच्चों के पेट में बीमारियां होती हैं।
जो कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए एक साल से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है।
जिससे बच्चों को होने वाले इन सब समस्याओं से बचाया जा सके। मौके पर बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी लोगों से अपील किया कि वह एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
172 total views, 1 views today