प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार स्थित विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में 10 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस और मॉप-अप दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवाईयां खिलाया गया।
इस अवसर पर गाल्होवार पंचायत की सहिया निर्मला देवी के द्वारा स्कूल में नामांकित बच्चें जैसे 36 लड़कियां तथा 65 लड़के कुल 101 बच्चों के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चें जिसमें लड़कियां 29, लड़के 35, कूल 64 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई गई।
इस अवसर पर सहिया दीदी निर्मला देवी ने कहा कि बच्चों को कृमि मुक्त बनाने में एल्बेंडाजोल की गोली सुरक्षित व प्रभावशाली है। सभी अभिभावकों को चाहिए कि वे इन गोलियों को अपने बच्चों को अवश्य खिलाएं। साथ ही बताया कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है।
इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता। दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। पेट में अधिक कीड़े या कृमि होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्का से चक्कर या उल्टी हो सकती है। घबराए नहीं।
बच्चे के स्वास्थ्य में यह दवा वृद्धि देती है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा, शिक्षिका पूनम शर्मा, धीरज शर्मा, कौशल्या देवी, गोविंद ठाकुर, सचिन कुमार, आरव शर्मा, प्रीति कुमारी, पियूष कुमार, मनीषा, डोली, अमित कुमार, साहिल कुमार, आदि।
चंदन कुमार, अवि कुमार, दिव्या शर्मा, कोमल कुमारी, विवेक कुमार, विकास कुमार, आनंद कुमार, अश्विनी कुमारी, आयशा कुमारी, रूही कुमारी इत्यादि शिक्षक व् छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
229 total views, 1 views today