फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बेरमो विधानसभा क्षेत्र के हद में तुपकाडीह मुस्लिम मोहल्ला में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 25 अक्टूबर को चुनावी सभा की। सभा को संबोधित करते हुए आलम ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को आगामी 3 नवंबर को हाथ छाप पर वोट देकर विजय बनाने की अपील किय।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने तुपकाडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल कोरोना महामारी में लोगों को अपने हाल में छोड़ क्षेत्र से गायब रहे। पूर्व विधायक बेरमो को जनता के लिए एक दिन का न समय दिये और न सहायता मे राशन मुहैया करवाई। जबकि दिवंगत विधायक राजेंद्र बाबू का निधन के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी अपने पिता की मृत्यु का गम के बावजूद फिर क्षेत्र मे लोगों की बीच घुमते रहे। लोगों ने कुमार जयमंगल को विधायक बनाने का मन बना लिया है। क्षेत्र में जयमंगल को भरपुर समर्थन मिल रहा है। मौके पर सभा को प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर, शहजादा अनवर, जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, उमेश गुप्ता, सगीर अंसारी, मोहन मुर्मू ने संबोधित किया।
प्रहरी संवाददाता/
395 total views, 1 views today