प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा में 3 मई को अक्षय तृतीया सह भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुगण सुबह से कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाकर स्थानीय शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर एवं काली माँ के मंदिर में पूजा अर्चना कर अक्षय फल की कामना की।
वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के तौर पर पौराणिक मान्यता है। भगवान परशुराम क़ो भगवान विष्णु के दस अवतारों में छठवीं अवतार माना गया है।
मौके पर पुजारी पंडित जितेंद्र पंडा ने गुवा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में परशुराम के अवतार में सुसज्जित कर पूजा अर्चना की। खास यह कि इस बार अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में खरीददारी कम हुई।
जिसकी बड़ी वजह कोरोना काल क़ो लेकर हुई आर्थिक तंगी मानी जा रही है। मौके पर मंदिर परिसर में जितेंद्र पंडा, पंकज शर्मा, संतोष बेहरा, सीमा प्रधान, आशुतोष, आयुष आदि मौजूद थे।
243 total views, 1 views today