एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत देश भर में हर घर महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंड के बोकारो जिले में लगातार अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा में भी 31 दिसंबर को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाला गया। यहां भाजपा महिला नेत्री कांति सिंह के नेतृत्व में कथारा चौधरी टोला हनुमान मंदिर प्रांगण से बोडिया उत्तरी पंचायत के कथारा मोड़ शिव मंदिर तक अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इसके पूर्व कथारा चौधरी टोला हनुमान मंदिर से अक्षत कलश पूजन प्रारंभ कर कथारा दो एवं चार नंबर कॉलोनी, डीएवी स्कूल, क्षेत्रीय अस्पताल मार्ग से कथारा मोड़ बोडिया उत्तरी पंचायत के शिव मंदिर के बाद कथारा-बोकारो थर्मल-गोमियां बाई पास रोड महावीर मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारो से वातावरण गुंजायमान होता रहा।
जगह-जगह श्रद्धालु भक्त जनों ने अक्षत कलश यात्रा मंडली का भव्य स्वागत किया गया। बाद में एक नंबर कॉलोनी के निकट स्थित हनुमान मंदिर में अक्षत कलश को स्थापित किया गया, जिसे एक जनवरी को यहां से दूसरे गांव महासंपर्क के लिए ले जाया जायगा।
अक्षत कलश महायात्रा में आरएसएस के विनय कुमार सिंह, महिला नेत्री कांति सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, मनोज तिवारी, रूपलाल यादव, उमेश यादव, बलदेव यादव, नेमचंद यादव, यदुनाथ गोप, काशी गोप, नरेश यादव, बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, आदि।
राजकुमार सिंह, विकास सिंह, रवि पांडेय, क्रांति सिंह, चाणक्य, कमलकांत सिंह, देवनारायण यादव, हेमंत चौहान, सोहदरी देवी, रेखा देवी, सुमित्रा देवी, सुशीला देवी, दीपा देवी, मीना देवी सहित सैकड़ो भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस के कार्यकर्तागण शामिल थे।
173 total views, 2 views today