विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश गोमियां मध्य दुर्गा मंदिर पहुंचा। जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा लग गया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या से पूजित अक्षत कलश बोकारो जिला के हद में गोमियां बस्ती के सार्वजनिक मध्य दुर्गा मंदिर पहुंचा। जहां 10 दिसंबर को कलश दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुगण पहुंचे। जहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में श्रद्धालुगण कलश का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इस संबंध में विहिप के अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त कलश गोमियां बस्ती के मध्य दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के लिए दो दिनों तक रखा गया है। कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम लला बिराजेंगे।
इसके लिए पूरे क्षेत्र के रहिवासियों के लिए पूजित अक्षत कलश से आमंत्रण दिया गया है। उक्त कलश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है। मौके पर दुलाल प्रसाद, रामू नायक, रंजीत वर्णवाल, रौशन स्वर्णकार, तेजलाल साव, विजय साव आदि मौजूद थे।
364 total views, 1 views today