गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के ऐतिहासिक रामचौरा मंदिर में अयोध्या से गत दिनों आये राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश का 26 दिसंबर को धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा अर्चना की गई।
अक्षत कलश पूजनोत्सव के बाद वैशाली जिले के सभी प्रखंडो से आये विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सभी प्रखंड के गांवों में घर घर वितरण के लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्याय समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल के द्वारा सुपुर्द किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ही लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह के अलावा भजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये।
बताया जाता है कि इस अवसर पर लालगंज से आये अमरेश कुमार औऱ उनके साथियों ने रामचौरा मंदिर से कलश प्राप्त करने के बाद कलश लेकर लालगंज पहुंचे। उन्होंने लालगंज स्थित गंडक प्रोजेक्ट से शोभा यात्रा निकालकर सुरियाना मंदिर लालगंज में कलस को रखा।
मौके पर वैशाली जिला कलश अभियान समिति के संयोजक प्रकाश पांडेय ने जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता आगामी एक जनवरी से 15 जनवरी के मध्य हर गाँव, पंचायत में प्रत्येक हिन्दू परिवार को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व मंदिर की जानकारी लिखा हस्त पत्रक देंगे। साथ हीं आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव, मोहल्ले के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सभी को आने का निमंत्रण दिया जाएगा।
750 total views, 1 views today