एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जनता मज़दूर संघ सीसीएल जोन के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक को पत्र लिखकर एकेकेओसीपी (खासमहल) का आगामी 30 जुलाई से चक्का जाम आंदोलन की चेतावनी दी है।
मजदूर नेता सिंह ने एकेकेओसीपी एवं कारो खुली खदानों में भय का माहौल होने, उच्च श्रेणी के कोयले का ग्रेड को लेकर ट्रांसपोर्टरो को फायदा पहुँचाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है।
सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मे सात सूत्री मांग दिया गया है। साथ हीं चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि यदि महाप्रबंधक ने उनके सात सूत्री मांगों को निराकरण का शीघ्र प्रयास नहीं किया तो आगामी 30 जुलाई से एकेकेओसीपी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि बीएंडके एरिया के सभी विभाग मे भ्रष्टाचार चरम पर है। उच्च ग्रेड के कोयला को लो ग्रेड कर ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय क्वालिटी ऑफिसर उच्च श्रेणी के कोयला को लो श्रेणी कोयला दर्शाकर ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचा रहे है।
इस संबंध मे एरिया क्वालिटी आफिसर ने कहा कि कोयले का क्वालिटी निर्धारण थर्ड पार्टी करता हे। सीसीआई मुख्य रूप से क्वालिटी निर्धारण करता है। जनता मज़दूर संघ द्वारा बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक को जो मांग पत्र सौंपा गया है उसमें कोयले की ट्रांसपोर्टिंग मे आरसीआर मोड के कोयले की हेराफेरी कर ट्रांसपोर्टर को लाभ पहुंचाना बंद करने।
आरसीआर को बढ़ावा देने के कारण पिछले 38 वर्षो से लदाई के काम में लगे हजारों ग्रामीण मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। इसलिए अविलंब आरसीआर को बंद किया जाए। डीजल और कोयला चोरी को रोका जाए। उच्च श्रेणी कोयला को निम्न श्रेणी कोयला दर्शाने का गोरखधंधा बंद हो।
ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल कोयले का उठाव कंपनी के नियमानुसार हो। परियोजना मे अराजक तत्वो के प्रवेश और गतिविघियो से कंपनी के संगठित और असंगठित मजदूर और ईमानदार अघिकारी दहशत मे काम कर रहे है। उन्हे उचित सुरक्षा प्रदान किया जाए। एकेकेओसीपी से उत्पादित कोयले का 40 प्रतिशत कोयला लोकल सेल में देना सुनिश्चित किया जाए शामिल है।
उन्होंने इसकी प्रतिलिपि सीसीएल के सीएमडी सहित उच्च अधिकारीगण को दिया है। इस अवसर पर यूनियन के बीएंडके एरिया अध्यक्ष राहुल कुमार और ढ़ोरी क्षेत्र के एरिया सचिव विकास कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today