परीक्षा में अनियमितता के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। परीक्षा में अनियमितता के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह द्वारा 14 जून को नए न्यायालय भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जारी इंटर ग्यारहवीं की परीक्षा परिणाम मे भरी गड़बड़ी के कारण हजारों छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया। अभाविप के प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से इंटर ग्यारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है, उसमे गरीब छात्र छात्राओं के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है।

उन्होंने जैक बोर्ड से मांग की कि जल्द ही त्रुटियों को दूर कर रिजल्ट पुनः प्रकाशित किया जाए। परिषद के नगर मंत्री उज्जवल तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से मैट्रिक और इंटर में विद्यार्थियों को स्कूटनी और पूरक परीक्षा लिया जाता है। उसी प्रकार ग्यारहवीं में भी पूरक परीक्षा लिया जाए, ताकि कोई भी छात्र छात्राओं का भविष्य बर्बाद नही हो।

इस संबंध में धरना में शामिल मंटू मुर्मू ने बताया कि यदि हमारी मांगे दो दिनों के अंदर पूरी नही होती है तो अभाविप गिरिडीह पुरजोर आंदोलन करने को बाध्य होगी। यहां जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के आश्वासन के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।

धरना प्रदर्शन में आभाविप के गिरिडीह जिला संयोजक विजय ओझा, प्रियांसु कुमार, नीरज चौधरी, शशि रजक, निक्की कुमारी, अंजली कुमारी, सीखा कुमारी, गुलशन प्रवीण, अलीशा प्रवीण, सिमरन कुमारी, साहिल प्रवीण, अंजुम वर्षी, बीणा यादव, सोनम कुमारी, रिचा सोनी, दीपिका रानी, मौसमी कुमारी, आदि।

दीपा कुमारी, सादिया हसन, आफरीन अंसारी, शीला मरांडी, अजय कुमार, विवेक कुमार, गौतम कुमार, सुजीत कुमार, सरवर अंसारी, अंकित कुमार, कृष्ण देव चौधरी, राजेश मंडल, राजशेखर यादव, रौनक कुमार, अनिकेत कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल थे।

 231 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *