एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल में चंद्रपुरा, फुसरो, करगली आदि जगहो पर अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरतालिका तीज 30 अगस्त को श्रद्धा, उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं शिव-पार्वती की विधिवत पूजा करने के साथ इस व्रत को निर्जला उपवास कर इसे संपन्न करेंगी।
जानकारी के अनुसार तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा। इस अवसर पर कुंवारी युवतियों ने भी व्रत रखकर अच्छे वर की कामना की। शाम को श्रृंगार कर विधि-विधान से शिव-पार्वती का पूजन-अर्चन किया।
साथ ही सभी ने मंगल गीत गाया। इस अवसर पर महिलाओं ने तरह-तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाई। नए कपड़े व आभूषण से सज-संवर कर पूजन किया और व्रत की पौराणिक कथा सुनी।
हरितालिका व्रत मंगलवार के दिन होने से ज्यादा पुण्यदायी रहा। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती का जन्म हुआ था और महिलाओं को सौभाग्य प्रदान करने का वरदान मिला था। व्रती महिलाओं ने मनोकामना की प्राप्ति के लिए शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
साथ ही फल, खीरा, मिठाई, वस्त्र, सुहाग की सामग्री दान किया। करगली बाजार शिव मंदिर में तीज पूजा के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, रुचि देवी, अनीता देवी, उषा देवी, बेबी वर्णवाल, पुनम वर्णवाल, पूजा देवी, पुतुल देवी, प्रीति देवी आदि मौजूद थे।
422 total views, 1 views today