एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शारदा कॉलोनी स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गयी।
इस अवसर पर सुबह से हीं बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार लगी रही। साथ हीं यहां अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम के सफल आयोजन मे मंदिर कमिटि के साधु बाउरी, भोला दिगार, ललन मल्लाह, राजू दिगार, जयदेव बाउरी, गांधी बाउरी, राकेश दिगार, अमृत दिगार, सुरज दिगार, अजय जयसवाल, दीपक बाउरी, अजय दिगार, गुडडु दिगार, विवेक दिगार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
38 total views, 38 views today