विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर हजारी मोड़ शिव मंदिर में दो दिवसीय अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन में सीसीएल कर्मी सुनिल कुमार का अहम योगदान रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग पर हजारी मोड़ स्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस हरि कीर्तन में रहिवासी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस खास मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर को पूरी तरह सजाया गया था।
अखंड हरी कीर्तन में पूरे क्षेत्र के लिए मंगल कामना की गई। अखंड हरी कीर्तन का समापन 29 अगस्त को विधि विधान से किया गया, ताकि क्षेत्र के सभी रहिवासी खुशहाल जीवन जी सके।
वही, अखंड हरि कीर्तन के सफल आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों ने सीसीएल कर्मी सुनील कुमार को सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
172 total views, 1 views today