प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल के नूरी नगर एस पौंड के समीप दामोदर घाटी निगम डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आजसू पार्टी नावाडीह उपरघाट द्वारा बीते 29 अगस्त से अनिशिचितकालीन धरना जारी हैं।
नावाडीह प्रखंड आजसू अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, उपाध्यक्ष संतोष कुमार की अगुवाई मे सेकड़ो मजदूरों ने अनिशिचित कालीन धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं।
अनशनकारी मिश्रीलाल, संतोष महतो आदि ने बताया कि जबतक डीवीसी प्रबंधन से वार्ता नही होती तबतक अनिशिचित कालीन धरना जारी रहेगा। अनशन मे बैठे मजदूरों ने अपना दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार न देकर बाहरी मजदूर को रोजगार देता रहा है। इस मामले में डीवीसी प्रबंधन जबतक नही बैठकर बात करेंगे तबतक भूखे प्याशे यही रहेंगे। धरना को समर्थन देंगे।
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को धरना स्थल पर उपरघाट के पूर्व जिला परिषद् सदस्य सह युवा राज्य संयोजक टिकैत कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव पहुँचे और उन्होंने बताया कि डीवीसी की मनमानी नहीं चलने दिया जायेगा। कहा कि विरोध में अनशन जारी रहेगा।
मौके पर खेमलाल महतो, महेंद्र महतो, भुनेश्वर कुमार महतो, जगरनाथ महतो, त्रिवेणी महतो, इंदरदेव महतो, आनंद शर्मा, दिपेश, मुकेश, प्रेमचंद, छोटेलाल, संजय, जितेंद्र सहित दर्जनों बेरोजगार युवा मजदूर मौजूद थे।
109 total views, 1 views today