पुनः गिरिडीह सीट बचाने में कामयाब रहे आजसू के चंद्र प्रकाश

विरोध के बाद भी मोदी फैक्टर गिरिडीह सीट पर रहा कामयाब

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। निवर्तमान सांसद की निष्क्रियता के कारण चुनाव के दौरान जन विरोध के बावजूद गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मोदी फैक्टर काम कर गया। जिसके कारण आजसू पार्टी ने इस सीट को बचाने में एकबार फिर कामयाबी हासिल की है।

बोकारो के चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में 4 जून को संपन्न मतगणना में आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी बिजयी घोषित किए गये। उन्होंने झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को 80880 मतो के अंतर से पराजित किया।

एनडीए समर्थित आजसू के चंद्रप्रकाश को कुल 451139 मत मिला जबकि इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को 370259 मतो से हीं संतोष करना पड़ा, जबकि जेबीकेएसएस अध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो ने 347322 मत हासिल कर इस चुनाव में खलबली मचा दी है।

बीते 25 मई को संपन्न गिरिडीह लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को हुए मतगणना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1265004 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 171 मत निरस्त कर दिया गया। जबकि नोटा में 6044 मत पड़ा। कुल वैलिड मतो की संख्या 1258786 में 16 उम्मीदवारों में आजसू को 451139, झामुमो को 370259 तथा निर्दलीय जयराम को 347322 मत मिला।

शेष अन्य उम्मीदवार 20 हजार का आकड़ा भी नहीं पा सका।
जानकारी के अनुसार 4 जून की संध्या चास स्थित मतगणना केंद्र पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा।

इस अवसर पर नव निर्वाचित सांसद चौधरी के अलावा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

इस अवसर पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने ईवीएम मशीन एवं पोस्टल बैलेट की फाइनल गिनती के बाद प्रत्याशियों को मिले मत की संख्या की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन से 19 राउंड एवं पोस्टल बैलेट की एक राउंड मिलाकर कुल 20 राउंड कि गिनती की गई, जिसमें आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी को 451139 मत जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो को 370259 मत तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जयराम महतो को 347322 मत मिले है।

उन्होंने बताया कि फाइनल मतगणना के पश्चात बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार कमल प्रसाद को 14074, बहुजन मुक्ति पार्टी उम्मीदवार मो. ऐनुल अंसारी को 6939, लोकहित अधिकार पार्टी उम्मीदवार ज्ञानेशवर प्रसाद को 5356, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी उम्मीदवार पप्पु कुमार निषाद को 3216, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) उम्मीदवार प्रमोद राम को 3825, आदि।

राइट टु रिकॉल पार्टी उम्मीदवार शिवजी प्रसाद को 4254, सर्व समाज पार्टी उम्मीदवार सुभाष कुमार ठाकुर को 2517, निर्दलीय उषा सिंह को 3761, कलावती देवी को 5430, द्वारका प्रसाद लाला को 5627, रामेश्वर दुसाध को 11020, सुनिता टुडू को 10944, तथा सुबोध कुमार यादव को कुल 13106 मत प्राप्त हुआ।

 283 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *