धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर बीते 29 जुलाई को विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित पत्र में आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बिष्णुगढ प्रखंड के सभी पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। कहा गया कि विष्णुगढ़ क्षेत्र में इस वर्ष बारिश कम होने की वजह से किसानों की मुख्य फसल धान की खेती की संभावना अब बिल्कुल खत्म हो गई है।
ज्ञापन में किसानों को ₹ 25000 प्रति एकड़ की मांग की गयी है तथा कहा गया है कि पशुओं के चारे की व्यवस्था के साथ किसानों के लिए कम पानी वाले फसलों का बीज उपलब्ध कराया जाए। किसानों के लिए बिजली बिल माफ किया जाये, किसानों के लिए डीजल के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाए तथा किसानों के लिए डेबिट कार्ड माध्यम से ₹200000 का ऋण उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि ऋण वसूली पर तत्काल के लिए रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रूपेंद्र महतो, दीपू अकेला, दामोदर महतो, लक्की कुमार, गौतम वर्मा, संगीता देवी, पूनम देवी, हेमंती देवी, शांति देवी, बिनोद बिहारी महतो, राजेश साव, राजकुमार सिंह, धीरज साव, मीडिया प्रभारी बिनोद कुमार महतो, सोनी देवी, गोविंद महतो, नागेश्वर महतो, घनश्याम महतो, गोविंद महतो, रवि कुमार, आदि।
दिवाकर दिव्यदर्शी, जुगल कुमार, संतोष महतो, सतीश राम, भुनेश्वर यादव, नीलकंठ महतो, अवि कुमार, मोहन यादव, भवानी महतो, कोकिल महतो, अभिषेक कुमार मंडल, चूनिया कुमारी, विजय कुमार रवि, कोकिल महतो सहित काफी संख्या में आजसू समर्थक मौजूद थे।
197 total views, 1 views today