विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा (AJSU Union Secretary Rajesh vishwkarma) ने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक से उनके कार्यकाल कक्ष में भेंट कर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने आजसू नेता विश्वकर्मा को समस्या निराकरण का आश्वासन दिया।
आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा ने 17 दिसंबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक पंजाबी को स्वांग वाशरी एवं कोलियरी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रबंधन के प्रति विरोध असंतोष जाहिर करते हुए अपनी मांगों को रखा। इस संबंध में आजसू नेता विश्वकर्मा ने कहा कि उनकी मांगो में गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उतरी पंचायत पिपराडीह कोलियरी अविलंब चालू करने, विस्थापितों को पुनर्वास, स्वागं गोविंदपुर परियोजना अस्पताल में महिला जनित रोगों के उपचार के लिए महिला चिकित्सक बहाल करने, अस्पताल सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी दवाइयों को उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष परियोजना की अच्छी उत्पादन के बावजूद चिकित्सा की स्थिति मरणासन्न है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज भटकते रहते हैं। पेयजल की समुचित व्यवस्था एवं फिल्टर की व्यवस्था करने की बात उन्होंने महाप्रबंधक से कहीं। केंद्रीय सचिव विश्वकर्मा ने कहा कि अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो महाप्रबंधक और प्रबंधन के समक्ष चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। मौके पर आजसू प्रखंड सचिव मिनहाज अंसारी, संदीप सिंह, दुलारचंद महतो, अखिलेश सिंह, बाबू मुंडा, जुगनू यादव, महेंद्र भुईयां, गोपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे।
351 total views, 1 views today