आजसू भाजपा के साथ एकजूटता का मिसाल पेश कर कार्य कर रही है-सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो ने किया चाईबासा विधानसभा कार्यालय का उद्घघाटन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भारतीय जनता पार्टी चाईबासा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तथा एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने 19 अप्रैल को फीता काटकर किया।

इस अवसर पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 10 वर्षों से आजसू पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ एकजूटता का मिसाल पेश कर देश के साथ राज्य का विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा व् आजसू मिलकर झारखंड की 14 में से 12 सीट जीता था।

इस बार गीता कोड़ा को जीता कर 14 के 14 सीट पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित कर 400 सीट एनडीए हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि जीत के लिये चार की आवश्यकता है। कार्यकर्ता, कार्यालय, कोष और कार्यक्रम। यह सब हम सभी के पास है। गीता कोड़ा भाजपा और आजसू की एकजुटता का मिसाल सिंहभूम लोकसभा से ऐतहासिक जीत दर्ज करेंगीं।

उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन पीएम मोदी के कार्यों से विचलित होकर चोला बदलकर इंडि गठबंधन बनाई है। इससे एनडीए को कोई फर्क नही पड़ रहा है। एनडीए का अबकी बार 400 पार होना निश्चित है।

प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सुदेश महतो को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कही कि आज का दिन कार्यालय का उद्घाटन प्रमाणित करता है कि दोनों दल मिलकर नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन को बतायंगे।

कहा कि वे यहां की जनता को झारखंड सरकार के नाकामियों को बताएंगे। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों के जनता को किये गए झूठे वादे, ठगने, बरगलाने की करतूत बताते हुए मोदी की गारंटियों से जनता को अवगत कराकर वोट मंगेंगें। जिलाध्य्क्ष संजू पांडेय ने स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर आजसू के पश्चिम सिंहभूम जिलाध्य्क्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने के लिये आजसू पार्टी जी जान से लग गई है। हम मिलकर झामुमो प्रत्याशी को दिल्ली जाने ही नही देंगें। लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने भी संबोधित किया।संचालन प्रताप कटियार महतो धन्यवाद बिपिन लागुरी ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, आजसू महा सचिव रामचंद्र सहिस, केंद्रीय प्रवक्ता देव् शरण भगत, बिरसा मुंडा, सुजीत गिरी, नंदलाल बिरुवा, मंगल सुरीन, प्रभारी सह पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, जयकिशन बिरुली, अक्षय खत्री, अभिजीत गगराई, दुर्गावती बोइपाई, आदि।

अनिता सम्बरूई, रूप दास सिंह, बिनोदिनी बानरा, मोहिनी देवगम, सुकमती बिरुवा, हेमंती विश्वकर्मा, राकेश, बबलू शर्मा, सुकलाल कुंकल, अमित जयसवाल, सूरा लागुरी, चंद्रमोहन तिउ, बिरजू रजक के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *