आजसू ने सीओ एवं बीडीओ को अलाव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल 23 दिसंबर को विष्णुगढ़ के अंचलाधिकारी (सीओ) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। सीओ एवं बीडीओ से भेंट में को ठंड को देखते हुए आवेदन देकर प्रखंड के सभी पंचायतों, सार्वजनिक स्थलों एवं चौक चौराहो में अलाव की व्यवस्था कराने का मांग की गयी है।

आवेदन के संबंध में जानकारी देते हुए भेलवारा के पंसस सह आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने कहा कि ठंड का प्रकोप पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गया है। विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के रहिवासी शीतलहर की चपेट में हैं। खास कर मजदूर व गरीब तबके के रहिवासियों को इस हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। ऐसे में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब तबके के लोगों को परेशानी होगी। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अधिकांश कमजोर वर्ग से आते हैं, जो पुरी तरह से मजदूरी एवं खेती पर आश्रित है।

कपड़े व अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव में उन्हें जाड़े का यह मौसम गुजारना काफी कठिन साबित होता है। ठंड के मौसम में गरीबों को मात्र अलाव का सहारा ही होता है। जिसके सहारे वे किसी प्रकार रात गुजार लेते हैं। इसलिए जगह जगह अलाव व्यवस्था कराने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि बढ़ रही ठंड को देखते हुए अलाव ही गरीबों व राहगीरों का सहारा है। मौके प्रखंड कोषाध्यक्ष दिपु अकेला, प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम वर्मा, प्रकाश कुमार, सुधीर कुमार, सतीश राम, चेडरा पंचायत अध्यक्ष राजू वर्मा, बिनोद राम, बाबू खान सहित अन्य उपस्थित थे।

 298 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *