प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आजसू पार्टी फुसरो नगर अध्यक्ष बिनोद बाउरी (Director Binod Bauri) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बाउरी ने इस्तीफा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सहित स्थानीय सांसद को प्रेषित किया है।
इस अवसर पर पूर्व आजसू फुसरो नगर अध्यक्ष बिनोद बाउरी ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दिया था। उसे पूरे जिम्मेवारी से निभाया। इसके लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सहित गिरिडीह सासंद, केंद्रीय कमिटी, जिला कमिटी को आभार प्रकट जताया है।
साथ हीं उन्होंने कहा है कि अपने व्यक्तिगत कारण से वे पद से इस्तीफा दे रहें है। लेकिन आजसू पार्टी में ईमानदारी, निष्ठा पूर्वक हमेशा जुड़े रहेंगे। पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा में उसका वे पालन करते रहेंगे।
286 total views, 1 views today