ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अतिथि गृह परिसर में 9 फरवरी को आजसू पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पेटरवार प्रखंड प्रभारी कुलदीप प्रजापति अध्यक्षता ने की।
आयोजित बैठक में तेनुघाट, चांपी, घरवाटांड़, उलगड्डा, पतकी पंचायत के पंचायत प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रभारी बनाने का कार्य किया जाए और प्रभारी हर घर से एक व्यक्ति को आजसू पार्टी से जोड़ कर उन्हें आजसू के द्वारा गोमियां विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया जाए, ताकि रहिवासियों का आजसू के प्रति समर्थन बढ़े।
बैठक में राजेश कुमार, राजू कुमार महतो, महेंद्र ठाकुर, नारायण गंझु, अकबर आलम, सुरेश कुमार महतो, धर्मजीत प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, रिजवान अंसारी, संतोष कुमार, अशोक यादव, पंकज पाठक आदि आजसू नेतागण शामिल थे।
150 total views, 1 views today