विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में आजसू पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।
आजसू पार्टी (Ajsu Party) की ओर से धरना कार्यक्रम की अगुवाई 10 दिसंबर को पार्टी के गोमियां प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो ने किया। मौके पर केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र नायक, प्रवक्ता बबलू तिवारी आदि मौजूद थे।
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के नाजिर पवन कुमार को झारखंड के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वक्ताओं ने झारखंड में जातिगत जनगणना सुनिश्चित करने की बात कही।
साथ ही कहा कि पिछड़ों के लिए आजीवन वैधता वाली जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। राज्य के सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित की जाए। मनरेगा मजदूरी में जाति आधारित भुगतान भेदभाव रोकने की बात कही।
मौके पर जगदीश महतो, डालचंद महतो, रामविलास महतो, पूरन महतो, कोलेशवर राम, इन्द्र नाथ महतो, किशोर स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, घनश्याम राम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
305 total views, 1 views today