पलामू में आजसू (एनडीए) प्रत्याशी यशोदा देवी ने की नुक्कड़ सभा व् जुलूस

टूटे पैर के बावजूद सभा व् जुलूस में शामिल हुए आजसू नेता संतोष महतो

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपर घाट पलामू पंचायत में आजसू (एनडीए) प्रत्याशी यशोदा देवी ने 2 सितंबर को जुलूस व् सभा की। जुलूस व् सभा में एक पैर क्षतिग्रस्त होने के बाद भी आजसू नेता संतोष महतो शामिल हुए।

इस अवसर पर पलामू उपर टोला सार्वजनिक चबूतरा पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए यशोदा देवी ने कहा कि हमें कोई बिरासत में मंत्री पद नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैं गरीब की बेटी हूँ, इसलिए गरीबों के दुःख दर्द को समझता हूँ।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जब भी उन्हें याद किया गया मैं हर स्तर पर यहां के रहिवासियों के दुःख दर्द को दूर करने की कोशिश की है। आगे भी ऐसा करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की सोंच नारी शक्ति को सशक्त करना है।

यशोदा देवी ने कहा कि दूसरे दल के नेताओं द्वारा उनके बीमार पुत्र के बीमारी के नाम पर मजाक उड़ाया जा रहा है। आप सबों का आशीर्वाद रहा तो मेरा पुत्र अवश्य स्वस्थ होगा।

उन्होंने अपने समर्थन में रहिवासियों से वोट करने की अपील की तथा कहा कि वोट खरीदने वालो के झांसे में न आएं, क्योंकि हजार पांच सौ का लालच देकर पिछले अठारह साल से आपको ठगा जा रहा है। इसलिए ऐसे तत्वों के झांसे से दूर रहने से हीं इस क्षेत्र का विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि पुरा डुमरी विधानसभा क्षेत्र विकास के अभाव में आज भी उग्रवाद से ग्रसित है।

रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र का वास्तविक विकास यशोदा देवी से हीं संभव है। इसलिए आपका एक-एक मत इनके समर्थन में जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी महिलाओं को हमेशा प्राथमिकता देते आया है। इस बार डुमरी विधानसभा में बदलाव की स्थिति दिख रहा है।

आजसू नेता संतोष महतो ने कहा कि यशोदा देवी वास्तविक अर्थो में यशोदा माँ का रूप है। उन्होंने पलामू पंचायत की जनता से एनडीए समर्थित उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि दूसरे उम्मीदवार द्वारा आप सबों को खरीदने की कोशिश की जायेगी, लेकिन यहां के भले के लिए आपको नहीं बिकना है।

उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल से यहां की जनता का केवल शोषण होता रहा है। आज समय आया है गुलामी की बेड़ी को तोड़ने का। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किस मुंह से दूसरे दल के समर्थक यहां की जनता से समर्थन मांग रहे है। उन्होंने कहा कि उनका पैर टूटा है, लेकिन वे लाचार नहीं है। यहां के उनके सगे संबंधियों का लगाव उन्हें यहां खींच लाया है। उन्होंने आगामी पांच सितंबर को यशोदा देवी के समर्थन में वोट करने की अपील आम जन मानस से की।

नुक्कड़ सभा को लोहरदगा जिलाध्यक्ष अनीता साहू, केंद्रीय सदस्य आशु संगीत बाला, रांची से आयी महिला नेत्री बीणा कुमारी, केंद्रीय प्रवक्ता अंजू देवी, जिप सदस्या पार्वती देवी, फुल कुमारी, सुहानी एकता भोक्ता, सुनीता सोरेन, अनुपमा सिंह, सरिता देवी, सरिता रानी आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष द्वारा पुरे पंचायत में पैदल जुलूस निकाला गया। जुलूस व् सभा में उपरोक्त के अलावा स्थानीय रहिवासी काशीनाथ महतो, महेंद्र महतो उर्फ डीजे, जागो सिंह, भुनेश्वर महतो, दुलारचंद महतो, संतोष महतो, सीताराम महतो, लक्ष्मण, कन्हाई, चंपा देवी, अंजलि देवी, जशोदा देवी, डालेश्वरी कुमारी, रेनू, गीता, अनीता देवी, महेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *