एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के खासमहल से बेरमो लौटने के क्रम में हुये सड़क दुर्घटना में आजसू पार्टी (Ajsu Party) नेता दीपक कुमार महतो बाल-बाल बच गए। घटना में आजसू नेता के हांथ व् पैर में हल्की चोट लगी है।
इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आजसू पार्टी के युवा नेता दीपक महतो सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। उनके पैर एवं हाथ में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को खासमहाल परियोजना में चल रहे संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी के बंदी को सफल करने के पश्चात दीपक वापस बेरमो आ रहे थे।
उसी दौरान खासमहल एवं कुरपनिया के बीच चढ़ाई में पीडब्लूडी के मेन सड़क में लगातार कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होने से रोड में कोयले के डस्ट एवं पानी के मिश्रित हो जाने पर पूरे खासमहाल से कुरपनिया तक रोड पर फिसलाहट हो गई है।
उक्त स्थल पर आजसू नेता दुर्घटनाग्रस्त हो गये। मौके पर पहुंचे डुमरी विधानसभा प्रभारी यसोदा देवी, केंद्रीय सचिव संतोष महतो एवं बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम के नेतृत्व में उस रोड पर हो रही ट्रांसपोर्टीग को बंद करा दिया गया। एक घंटा बंद होने के बाद खासमहल पीओ डीके गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
आजसू नेताओं ने परियोजना पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि अविलंब सड़क की जर्जर स्थिति को ग्रेडर के माध्यम से साफ किया जाएं एवं प्रतिदिन डे टु डे सड़क मार्ग की साफ सफाई एवं मरमती कराए जाए।
मौके पर बेरमो प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा महतो, सीताराम महतो, बलराम राय, गणेश महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, पप्पू सिंह, विक्की कुमार, छोटू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today