एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने 28 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 84 सूत्री मुद्दों को खोखला करार दिया।
जारी विज्ञप्ति में सिंह ने कहा कि कोयला क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के हित में सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन द्वारा संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के माध्यम से समस्याओं को चिन्हित कर गाइडलाइन तैयार किया गया था। जिसमें पूरे सीसीएल क्षेत्रों में 84 सूत्री मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया था।
निर्णय के आलोक में सीसीएल के सीएमडी द्वारा बुकलेट के माध्यम से कार्य योजना तैयार किया गया था। इसके तहत कथारा क्षेत्र के भी कई मामले थे। उनमे से कुछ बिंदु पर ध्यान आकृष्ट कराना है कि वैसे कर्मचारी जिनका निधन हो गया है अथवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके पेंशन मद में काटा गया पैसा, अगर वह पेंशन के हकदार नहीं हैं तो काटा गया पैसा सूद सहित वापस करने का फैसला लिया गया था, जो आज तक कथारा क्षेत्र में लागू नहीं हो सका है।
आज भी सैकड़ों कर्मचारी इससे प्रभावित है। दूसरा निर्णय किसी भी समस्याओं पर परियोजना स्तर, क्षेत्र स्तर और मुख्यालय स्तर पर समय सीमा निर्धारित करते हुए निर्णय लिए जाने का निर्देश अंकित है, लेकिन वह निर्देश मात्र कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया है। इसका परियोजना तथा क्षेत्र स्तर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। नतीजा महीनों और सालों तक मामला लंबित पड़ा है जो घोर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना से छिलका पुल तक रोड मरम्मत करने का भी निर्देश पारित था, लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है।
उसी निर्णय के आलोक में कथारा क्षेत्र को एक मुक्तिधाम वाहन उपलब्ध कराए जाने का भी निर्णय लिया गया था। वह निर्णय कागज में ही सिमट कर रह गया। सिंह के अनुसार इस प्रकार की उदासीनता उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के बाद भी धरातल पर नही उतर सका जो अनुचित है।
उक्त विषयों पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सिंह ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा को पत्र प्रेषित कर फैसला को लागू किए जाने की माँग की है।
पत्र की प्रति उन्होंने बेरमो विधायक व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष जेबीसीसीआई सदस्य कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को प्रेषित करते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु उचित पहल करने की मांग की है। जिससे समयबद्ध समस्याओं का समाधान हो सके।
152 total views, 1 views today