एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। वर्ष 1989 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। इस बाबत झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 14 फरवरी को अधिसूचना जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि, झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के 11 फरवरी को स्वत: पदभार छोड़ने के बाद से डीजीपी का पद रिक्त था। इसे लेकर 14 फरवरी को सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक बनाये जाने से संबंधित पत्र जारी किया है।
सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे। अब इनका स्थानांतरण करते हुए महानिदेशक (झारखंड) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह के झारखंड का डीजीपी बनाये जाने से पुलिस महकमा सहित राजनीतिक गलियारों में हर्ष देखा जा रहा है।
291 total views, 1 views today