फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। वन पर्यवेक्षक चास रेंजर अजय कुमार ने 4 अगस्त को प्रेस वार्ता में बताया कि बीते जुलाई माह में बोकारो जिला (Bokaro District) में लगभग एक लाख 10 हजार पौधा लगाया गया।
जिसमें चास प्रखंड कार्यालय, चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय, एसडीओ चास के कैंपस चार, गोराई बिंदादाग में सरकारी जमीन के खाली जगहों पर पौधे लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इन जगहों की सुंदरता के साथ-साथ शुद्ध हवा मिलेगी एवं झारखंड सरकार के चल संपत्ति में वृद्धि होगी। साथ हीं पर्यावरण भी शुद्ध होने में सहायक सिद्घ होगा। रेंजर अजय कुमार ने कहा कि आगे भी पौधे लगाने के लिए वे उच्च अधिकारी के आदेशों का पालन करेंगे।
190 total views, 1 views today