पीड़ित श्रमिक ने आगामी 27 अगस्त से आमरण अनशन की दी चेतावनी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा कोलियरी में टेंडल मजदूर के पद पर कार्यरत शंकर सिंह न्याय के लिए परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
शंकर सिंह लकवा रोग से पीड़ित होने के कारण बीते 1 दिसंबर 2015 से इलाजरत के साथ साथ सीक में है। उक्त जानकारी मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 22 अगस्त को दी।
उन्होंने कहा कि उक्त बीमार मजदूर की बीमारी की सूचना प्रबंधन को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता एनसीडब्ल्यू 9 तक गंभीर बीमारी होने पर प्रबंधन द्वारा राहत के तौर पर छह छह माह के अंतराल में स्पेशल लीव का भुगतान किया जाता था।
उक्त अवधि में पीड़ित शंकर सिंह को 6 माह का भुगतान किया गया। भुगतान के 1 माह के बाद एनसीडब्ल्यू 10 का अवधि शुरू हो गया। एनसीडब्ल्यू 10 की अवधि 1 जुलाई 2016 से शुरू होता है। वही स्पेशल लीव के प्रावधान की अधिसूचना सह कार्यालय आदेश सभी क्षेत्र तथा परियोजना को अगस्त 2017 में प्राप्त हुआ।
जिस कार्यालय आदेश में इस बात का जिक्र है कि एनसीडब्ल्यू 10 के अवधि से जो भी श्रमिक गंभीर बीमारी से ग्रसित होंगे और काम करने के लायक या स्थिति में नहीं है, वैसे में जब तक उन्हें मेडिकल फिट नहीं किया जाता। तब तक स्पेशल लीव छह छह महीने के अंतराल में मेडिकल बोर्ड में भेज कर बोर्ड की अनुशंसा पर हमेशा मिलेगा।
सिंह ने कहा कि शंकर सिंह द्वारा लंबे समय से कार्यालय आदेश निर्गत किए जाने के बाद लगातार प्रबंधन द्वारा स्पेशल लीव का भुगतान करने का आग्रह कर रहा है। साथ हीं स्पेशल बोर्ड के लिए लिखित आवेदन भी प्रबंधन को दिया है।
लेकिन 1 जुलाई 2016 से 26 फरवरी 2019 तक के अवधि का स्पेशल लीव का जो भुगतान किया जाना चाहिए था प्रबंधन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। जिससे प्रबंधन अपने ही बनाए हुए नियम की अनदेखी कर रही है।
इस मामले को लेकर राकोमसं नेता सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने स्थानीय परियोजना पदाधिकारी तथा महाप्रबंधक से शंकर सिंह को न्याय दिए जाने का लिखित पत्र प्रेषित किया गया, लेकिन प्रबंधन द्वारा न्याय नहीं मिल पाया। जो खेद का विषय है।
अंत में शंकर सिंह के द्वारा परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आगामी 26 अगस्त तक न्याय दिए जाने की मांग की गयी है, अन्यथा 27 अगस्त से लकवाग्रस्त शंकर सिंह परियोजना कार्यालय पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
पत्र की प्रतिलिपि कथारा महाप्रबंधक तथा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को प्रेषित किया गया है। साथ हीं पत्र के माध्यम से बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह को देकर न्याय दिलाने की मांग की है।
सिंह ने कहा कि दिए गए पत्र की अवधि में शंकर सिंह को न्याय नहीं मिल पाया तो शंकर सिंह के आंदोलन को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इससे होनेवाले औद्योगिक अशांति की जवाबदेही परियोजना प्रबंधन की होगी।
476 total views, 1 views today