कोरोना योद्धा को पुरस्कार के बजाय प्रताड़ित कर रही राज्य सरकार-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोरोना काल के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur sadar hospital) में सैकड़ों मरणासन्न कोरोना रोगियों को ईलाज कर जीवन देने वाले चिकित्सक डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह (Doctor Hemant kumar singh) को ठेकेदार, भू-माफिया एवं भाजपा नेता के तिकड़ी द्वारा तिकड़म रच कर सस्पेंड किये जाने के खिलाफ 26 जून को समस्तीपुर शहर के विवेक- विहार मुहल्ला से आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च शहर के क्रांति होटल के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया जबकी संचालन जिला सचिव सुनील कुमार ने किया।
सभा को अशोक कुमार, मो० सगीर, मनोज शर्मा, सोनू कुशवंशी, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, चुल्लू बाबू, धीरज कुमार, राजा, रजनीश कुमार आदि ने संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया।
यहां नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि इस घटना में भू-माफिया, ठेकेदार भाजपा से जुड़े हैं। डॉक्टर को सस्पेंड कराने में उनका हाथ है। अतः इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर कोरोना योद्धा डॉ हेमंत कुमार सिंह का सस्पेंशन समाप्त किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस सस्पेंशन से जिलेवासी, कोरोना रोगी, चिकित्सक मर्माहत हैं।
ऐसे चिकित्सक को प्रशस्ति- पत्र मिलना चाहिए, लेकिन दलालों, ठेकेदारों, भू-माफिया, सांसद आदि के गंठजोड़ से सजा दिया जा रहा है। जिसे जिलेवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
281 total views, 1 views today