आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया कुलपति का पुतला दहन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 28 जुलाई को समस्तीपुर के बी.आर.बी. कॉलेज कैंपस (Samastipur K.B.R.B.Collage campus) सेेे जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कॉलेज गेट पर पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया।

अध्यक्षता आइसा के कार्यालय सचिव राजू झा तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने की। सभा के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को चालू करने, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के तर्ज पर उत्तर बिहार में खुला विश्वविद्यालय खोलने, लॉ की पढ़ाई पुनः चालू करने, विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में फर्जी रूप से बहाल सहायक कुलसचिव को पद मुक्त करने, बी. आर. बी. कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय समस्तीपुर में इसी सत्र से पीजी की पढ़ाई व आर. बी. कॉलेज दलसिंहसराय में वाणिज्य विषय की पढ़ाई शुरू कराने, ल. ना. मि. वि. वि. के कुलसचिव जिन पर कई भ्रष्टाचार के आरोप है उनको मुक्त करने, मिथिलांचल में

केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करने, सभी वर्ग के महिलाएं एवं एससी/ एसटी छात्रों का नि:शुल्क नामांकन करने, रिटायर शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने एवं कन्या उत्थान की राशि सभी छात्राओं को अविलंब भुगतान करने समेत अन्य 30 सूत्री मांगों को लेकर 26 जुलाई से आइसा के पांच साथी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय प्रशसन से दो दौर की वार्ता प्रोवीसी, छात्र कल्याण अध्यक्ष, प्रॉक्टर, परीक्षा नियंत्रक से हुई है, लेकिन सकारात्मक वार्ता नहीं होने के कारण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। उन्होंने कहा कि अनशनकारियों का हालत दिनोंदिन बिगड़ता जा रहा है। अनशनकारियों से कुलपति द्वारा सकारात्मक वार्ता नहीं करने के खिलाफ विश्वविद्यालय के चारों जिला में कुलपति एवं रजिस्टार का संयुक्त रूप से पुतला जलाकर विरोध किया गया है।

मौके पर आइसा नेताओं ने कहा कि यदि अनशनकारियों से कुलपति सम्मानजनक वार्ता नहीं करते है तो 29 जुलाई को चारो जिला के छात्र विश्वविद्यालय में जुट कर तालाबंदी करेगी।
सभा में मुख्य रूप से आइसा समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, समस्तीपुर कॉलेज इकाई संयोजक संजीव कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार, राहुल राय, रितेश कुमार, अनिल कुमार, नीरज राय, मों. नसीम, अभय कुमार, चंचल कुमार, सुमित रंजन इत्यादि उपस्थित थे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *