योगी सरकार द्वारा बिना परिजन को सूचना दिए शव जलाने से देश शर्मशार-आइसा
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही बिहार के सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या के खिलाफ 15 फरवरी को आइसा कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर शहर के स्टेडियम गोलंबर से कैंडिल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च में शामिल आइसा कार्यकर्ता स्नेहा को न्याय दो, स्नेहा के हत्यारोपियों को जेल में बंद करो, बेटियों की हत्या क्यों योगी-मोदी जबाब दो आदि नारे लगाते हुए मार्च मुख्यालय का भ्रमण करते हुए अंबेडकर स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया।
सभा को नीतीश राणा, दीपक यदुवंशी, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, राजू झा, मनीषा कुमारी, मो. तौसिफ, बबलू कुमार, मो. अफरोज, हिमांशु कुमार, विक्रम कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अमन कुमार, संगम कुमारी, महिमा कुमारी, निधि कुमार, द्रख्शां जवी, मनोज शर्मा, मो. सगीर, जीतेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बेटियों की सुरक्षा में विफल योगी- मोदी सरकार की आलोचना की। नेताओं ने स्नेहा की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में लोकेश राज ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा का दंभ भरने वाली यूपी की योगी- मोदी सरकार रेप- हत्या की साक्ष्य मिटाने के लिए बगैर परिवारजन को सूचना दिए रात्री में शव जला देने का जघन्य कृत करती है।
उन्होंने मानवता को शर्मशार करने वाली इस कृत के खिलाफ राष्ट्रपति से योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग और स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग की। कहा कि योगी सरकार की इस कृत्य से देश तथा मानवता शर्मसार हुआ है।
137 total views, 1 views today