गुलनाज़ हत्यारोपी व दलसिंहसराय गोली कांड के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी दो-जितेन्द्र सहनी
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर शहर (Tajpur city) के होस्पीटल चौक से आइसा प्रखंड कमिटी के बैनर तले वैशाली के देसरी की बेटी गुलनाज़ के हत्यारों एवं दलसिंहसराय गोली कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फांसी देने हेतु कैंडील मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च 18 नवंबर की संध्या विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए पुन्ः होस्पीटल चौक पर पहुच कर सभा में तब्दील हो गया।
कैंडल मार्च सभा की अध्यक्षता आइसा काॅलेज अध्यक्ष मो. जावेद ने किया। जबकि संचालन आइसा जिला सह सचिव जितेन्द्र सहनी ने किया। संबोधित करते हुए जितेंद्र साहनी ने कहा कि वैशाली जिला के देसरी निवासी बेटी गुलनाज़ के हत्यारोपी व समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में हुई गोली कांड के आरोपियों को सरकार अविलंब गिरफ्तार कर फांसी देने का काम करे अन्यथा जोरदार आन्दोलन किया जाएगा। सभा को मो. रेयाज, रहमतुल्लाह, मो. वसीम, मो. मनोबर, मो. इरशाद, मो. नजारे, मो. आरीफ रजा, मो. बसीर मो. राजा, मो. तबारक, इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, इनौस जिला कमिटी सदस्य अरशद कमाल बब्लु, मो. नौशाद तोहीदी, मो. सादीक, चांद बाबु, मो. साहीद आलम, मो. चांद आलम आदि ने संबोधित किया।
283 total views, 1 views today