विश्वविद्यालय कैंपस में 26 जुलाई से मांगों को लेकर आइसा का अनिश्चितकालीन आमरण-लोकेश
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (All India student’s association) आइसा) से जुड़े समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के छात्रों का बैठक 25 जुलाई को जितवारपुर स्थित निजी आवास में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता आइसा के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनीषा कुमारी तथा संचालन अभिषेक चौधरी ने किया। बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज के उपस्थिति में 11 सदस्यीय आइसा का समस्तीपुर कॉलेज संयोजन कमेटी गठित की गई।
ग्यारह सदस्यीय गठित कमेटी के संयोजक संजीव कुमार उर्फ गोलू, सह-संयोजक राहुल कुमार सोनल गुप्ता, अनिल कुमार एवं दिनेश कुमार के आलावा सनी कुमार, प्रवीण कुमार, रूपा कुमारी, दीपक कुमार, रितेश कुमार, पिंटू कुमार सदस्य चुने गए।
इस अवसर पर नये संयोजन कमेटी के संयोजक संजीव कुमार ने कहा कि आइसा हमेशा छात्रों एवं शिक्षक – कर्मचारियों के हित में मुखर रहा है। जिससे आइसा का छात्रों, शिक्षा एवं कर्मचारियों में पहचान है। हम छात्र हित में हमेशा तत्पर रहेंगे।
वही बैठक में आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि डिस्टेंस एजुकेशन एवं डब्ल्यू आई टी बचाने तथा शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ, बी. आर. बी. कॉलेज में इसी सत्र से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, आरबी कॉलेज
दलसिंगसराय में वाणिज्य विषय से पढ़ाई शुरू कराने एवं गृह विज्ञान से महिला महाविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने को लेकर आगामी 26 जुलाई से आइसा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कैंपस में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर रही है।
जिसमें समस्तीपुर के छात्र – युवाओं से छात्र हित में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में शामिल होकर विश्वविद्यालय बचाने की लड़ाई में साथ दें। बैठक में आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, कार्यालय सचिव राजू झा, दीपक कुमार, शिवानी गुप्ता, मो. फरमान, दिनेश कुमार, आर्यन कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
240 total views, 1 views today