प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पूरे बेरमो अनुमंडल सहित कथारा, जारंगडीह में 3 जुलाई को एयरटेल का एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड लॉन्च किया गया। जिसका पहला कनेक्शन कथारा एक नंबर के समीप हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी अंकित गुडिया के यहां लगाया गया।
इस अवसर पर एयरटेल कंपनी की ओर से कौशल सिंह, करण पल्लव एवं हरीश राव,
ऑपरेटर कृष्णा रजक, बिनोद, राजू आदि उपस्थित थे। यह सेवा हरलीन नेटवर्क जारंगडीह की तरफ से शुरु किया गया है। यहां इसके स्थानीय प्रोपराइटर विकी सिंह, बंटी सिंह, सोनू सिंह बताये जा रहे हैं।
277 total views, 1 views today