एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दीपोत्सव पर्व दीपावली के अवसर पर वायु प्रदूषण जागरूकता को लेकर महिला कल्याण समिति द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन के सहयोग से जगह जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर 11 नवंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में कई जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।
बताया जाता है कि 11 नवंबर को ढोरी स्टाफ क्वार्टर मनसा मंदिर के समीप महिला कल्याण समिति धोरी द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकाता के सौजन्य से धुंआ रहित और प्रदूषण रहित दीवाली मनाने के लिए जागरुकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उद्घाटन फुसरो नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने की तथा उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को विदा किया।
इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र चौहान, संस्था अध्यक्ष तिजिया देवी, महासचिव श्याम कुंवर भारती, समूह की महिलाए, कार्यकर्ता मदन सिंह, लखबीर सिंह, कलाकार नेपाल महतो और सहयोगी ने भाग लिया। आयोजित नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम बेरमो के कई स्थानों पर किया गया। जिसमें करगली गेट, पुराना बीडीओ आफिस ढोरी और प्रखंड कार्यालय परिसर बेरमो शामिल है। उक्त जानकारी महिला कल्याण समिति के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने दी।
118 total views, 1 views today