प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गुरुवार को एयर मार्शल विक्रम सिंह एओसी-इन-सी ने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के वायु सेना स्टेशन मुंबई का दौरा किया। इस मौके पर उनकी पत्नी डॉ. (श्रीमती) आरती सिंह, अध्यक्ष, वायु सेना परिवार कल्याण संघ (AFFWA) (क्षेत्रीय) के साथ 12 को वायु सेना स्टेशन मुंबई पहुंचे।
जनवरी 2023 को ठाणे, कन्हेरी हिल्स और मध द्वीप सहित मुंबई में भारतीय वायुसेना के ठिकानों की परिचालन तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उनका स्वागत ग्रुप कैप्टन के प्रवीण कुमार, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन मुंबई और श्रीमती तरुण प्रीत कौर, अध्यक्ष, AFFWA (स्थानीय) भी मौजूद थीं।
एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ राजस्थान से लेकर उत्तर कर्नाटक तक पश्चिमी बोर्डर के साथ सभी IAF ऑपरेशंस के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान, एओसी-इन-सी को बेस के परिचालन, रखरखाव और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
बेस के वायु योद्धाओं के साथ बातचीत के दौरान एओसी-इन-सी ने उनकी मुकाबला तत्परता के लिए उनकी सराहना की और राष्ट्र की सेवा में सभी चुनौतियों का सामना करने पर जोर दिया।
उन्होंने आगामी अग्निवीरवायु को भारतीय वायुसेना में समेकित रूप से एकीकृत करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान के साथ बातचीत की।
163 total views, 1 views today