प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारतीय वायु सेना महाराष्ट्र सरकार के समन्वय से आउटरीच कार्यक्रम के तहत मुंबई में 12 से 14 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर हवाई प्रदर्शन का आयोजन करने वाली है।
आउटरीच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना और भारतीय वायु सेना और स्थानीय समुदाय के बीच गहरे संबंध को जोड़ना है। भारतीय वायु सेना (एयर फोर्स) के कौशल, क्षमताओं और व्यावसायिकता और मनमोहक प्रदर्शन को प्रदर्शित करेंगे।
इस आयोजन में सूर्यकिरण एरोबैटिक डिस्प्ले टीम (एसकेएटी) और ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम द्वारा एरोबेटिक प्रदर्शन शामिल होगा। इस कार्यक्रम में हवाई गतिविधियों की एक विविध श्रृंखला भी शामिल होगी, जिसमें Su-30 MKI द्वारा फ्लाईपास्ट और निम्न-स्तरीय एरोबेटिक प्रदर्शन, ‘आकाशगंगा’ टीम और C-130 विमान द्वारा फ्रीफ़ॉल और पैराशूट प्रदर्शन शामिल हैं।
Tegs: #Air-forces-aerial-display-on-marine-drive-from-12-to-14-january-24
124 total views, 2 views today