एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की दो दिवसीय बैठक आगामी 29 एवं 30 दिसंबर को समस्तीपुर जिला के हद में धरमपुर स्थित मीनाक्षी विवाह भवन में आयोजित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने 27 दिसंबर को कहा कि ठंड को देखते हुए बैठक का स्थान में बदलाव किया गया है। ऐपवा नेत्री सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर की संध्या से परिषद सदस्यों का आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो 29 दिसंबर को 12 बजे दिन तक चलेगा। कहा कि समस्तीपुर के पड़ोसी जिले के सदस्य बस से एवं अन्य जिलों के सदस्य ट्रेन से बैठक में पहुंचेंगे।
भाकपा माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि बैठक में ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, राज्य सचिव अनीता सिन्हा, भाकपा माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव समेत करीब सौ की संख्या में बिहार के महिला आंदोलन के चर्चित नेत्री भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि महिला आंदोलन के लिए यह ऐतिहासिक जमावड़ा होगा।
ऐपवा जिला सह सचिव प्रमिला राय ने कहा कि महिला आगंतुकों की सुविधा के लिए समस्तीपुर स्टेशन परिसर में ऐपवा- भाकपा माले सहायता केंद्र लगाएगी। कहा कि बैठक स्थल से लेकर स्टेशन तक झंडे, बैनर लगाकर शहर को सजाया जाएगा। महिला नेत्री ने जिलावासियों से बैठक को सफल बनाने की अपील की है।
46 total views, 2 views today