एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महिला हित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर ऐपवा प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर आगमन पर ज्ञापन सौंपेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बताया कि महिलाओं के समूह का क़र्ज़ माफ करने, वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 3 हजार रूपए प्रतिमाह करने, जन वितरण प्रणाली में चावल-गेहूं के साथ चीनी, दाल, तेल आदि जोड़ने, स्कीम वर्कर मसलन रसोईया, जीविका, ममता, आशा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आदि को राज्य कर्मी का दर्जा एवं सम्मानजनक वेतन देने, आदि।
मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ हेतु सभी गरीबों को 72 हजार रूपए से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, सरकारी जमीन पर बसे परिवारों को वासगीत पर्चा, भूमिहीनों को 5 डीसमल वासभूमि एवं आवास, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाकर सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपकर मांगों को पूरा करने पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आग्रह करेगी।
102 total views, 1 views today