एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता अंबेडकर के अपमान के खिलाफ ऐपवा ने 30 दिसंबर को समस्तीपुर में विरोध मार्च निकालकर सभा का आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के धरमपुर स्थित मीनाक्षी उत्सव पैलेस में अपने दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक के उपरांत अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे-बैनर लेकर विरोध मार्च निकाला। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, अमित शाह मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए मार्च मुख्य मार्ग से गुजरते हुए धरमपुर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने की।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि भाजपा संविधान, लोकतंत्र, महिला आजादी के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि मनुस्मृति को संविधान बनाने को आतुर भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं और भाजपा एवं सहयोगी दल चुप्पी साधे बैठे हैं।
लोकतंत्र, संविधान एवं बाबा साहब पर हमला ऐपवा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने गृहमंत्री शाह से देश से माफी मांगने की मांग की। माफी नहीं मांगने पर शाह को मोदी मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की उन्होंने मांग की। सभा को राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, सचिव अनीता सिन्हा, राज्य उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश, जिला सचिव मनीषा कुमारी, सह सचिव प्रमिला राय, नीलम देवी आदि ने संबोधित किया।
35 total views, 1 views today