एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद के नजरी नक्शा में गड़बड़ी सुधार की मांग को लेकर ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ने 28 अप्रैल को समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को स्मार-पत्र सौंपकर सुधार कराने की मांग की है।
स्थानीय मोतीपुर निवासी महिला अधिकार कार्यकर्ता सह महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर कहा है कि नजरी नक्शा धरातल पर उतारकर बनाने के बजाय एसी चैंबर में बैठकर बनाने का आरोप अधिकारियों पर लगाते हुए वार्ड परिसीमन से संबंधित नजरी नक्शा को गड़बड़ी का पुलिंदा बताया है।
उन्होंने कहा कि वार्डों का सीमांकन, चौहद्दी समेत एक क्षेत्र विशेष को जबरदस्ती दूसरे क्षेत्र विशेष में शामिल करना, सामाजिक- सांस्कृतिक रूप से बसे टोले-मुहल्ले को विभक्त करना, सरकारी कार्यालय, नेशनल हाई-वे, स्टेट हाई-वे, मंदिर- मस्जिद- गुरूद्वारा आदि को चिंहित नहीं करना, स्वतंत्र क्षेत्र कस्बे आहर को मोतीपुर में घुसा देना जैसे त्रुटि का नजरी नक्शा में भरमार है।
महिला नेत्री सिंह ने बताया कि मोतीपुर जो एक बड़ा गाँव है। पूर्व में यह पंचायत भी रहा है। राजस्व गांव के साथ इसका अपना थाना नंबर-130 है। यह नगर परिषद के गजट में शामिल है, लेकिन नजरी नक्शा में इसका नाम तक दर्ज नहीं है।
करीब हरेक गांव-टोला को करीब दो-दो वार्डों में बांट दिया गया है। यह अव्यवहारिक प्रतीत होता है। महिला नेत्री ने जिलाधिकारी से व्यवहारिक रुप से इन त्रुटियों को सुधार कराने की मांग की है।
610 total views, 1 views today